शिवपुरी में युवतियों ने मनचले की बीच सड़क पर चप्पलों से कर दी धुनाई, देखें VIDEO - शिवपुरी की लड़कियों ने बदमाशों को चप्पल से पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। एक मनचले युवक को सरेराह युवतियों से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. युवतियों ने बीच सड़क पर मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी. 3 युवतियां रास्ते से गुजर रही थी, तभी हाथ ठेले पर बैठे एक मनचले ने युवतियों को देखकर अश्लील कमेंट किया (Shivpuri girls beat badmash with slipper). जिसके बाद तीनों ने मिलकर मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी. घटना के बाद युवक मौके से भागता नजर आया. युवतियों द्वारा मनचले की बीच सड़क पर पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शिवपुरी शहर के पुराने बस स्टैंड की बताई जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST