Shivpuri Electric Scooter Explosion: इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक - शिवपुरी में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में ब्लास्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 11:55 AM IST
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गूगरीपुरा में शुक्रवार की रात को घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक धमाके होने की आवाज आई तोघर में मौजूद लोग घर के बाहर भाग खड़े हुए. इसके बाद पता लगा कि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. स्कूटी मालिक गौरव रावत का कहना है कि "मैंने एक साल पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी, शुक्रवार की रात घर के बाहर स्कूटी चार्ज पर लग हुई थी. इसी दौरान स्कूटी की बैटरी सेक्शन में स्प्रॉकिंग हुई और देखते ही देखते स्कूटी में आग भड़क गई. इलेक्ट्रिक स्कूटी में उठती आग की लपटों को देख घर में मौजूद सदस्यों ने स्कूटी पर पानी डालकर जैसे-तैसे आग को बुझाया गया. इस आगजनी की इस घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटी का 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है, साथ ही स्कूटी में लगी बैटरी जलकर खाख हो गई. गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई."