शिवपुरी के युवक ने राजस्थान में की आत्महत्या, जांज पड़ताल में जुटी पुलिस - shivpuri latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के बिलौनी गांव में रहने वाले युवक ने राजस्थान के अजमेर में आत्महत्या कर ली है. इस हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक अजमेर किसी काम से गया था. यहां ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने युवक सेवाराम हंसराज धर्मशाला में रुका था. युवक नशे का आदि था. जब उसने आत्महत्या की थी तब वह नशे में था. इलाके के लोग युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी ब्यावर पुलिस ने शिवपुरी जिले के नरवर पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के नाम और पते के आधार पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी. सूचना के बाद मृतक के परिजन राजस्थान के ब्यावर पहुंचे. यहां पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.