किराना व्यापारी का आरोप बदमाशों ने सम्मोहित कर गल्ले से निकाल लिए 15 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस - शिवपुरी में किराना व्यवसायी पर बदमाशों किया जादू
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थानाक्षेत्र के लुकवासा में एक किराना की दुकान पर दो अज्ञात युवक किराना व्यवसायी को सम्मोहित कर उसके गल्ले से 15 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरी घटना गल्ला व्यापारी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. किराना व्यवसायी राहुल गुप्ता और दुकान कर्मचारी रविन्द्र कुशवाह दोपहर 3 बजे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान उनकी दुकान पर दो युवक आए. दोनों युवक देखने में पढ़े लिखे और बाहर के लग रहे थे(Shivpuri badmash magic on grocery businessman). व्यापारी और उसके हेल्पर राहुल के मुताबिक दोनों युवकों ने अंग्रेजी बोलते हुए राहुल से कुछ सामान मांगा. इस दौरान एक युवक राहुल से बात करता रहा जबकि दूसरा उसके नौकर रविन्द्र से, दोनों ने बातों ही बातों में दुकान मालिक सहित उसके नौकर को सम्मोहित कर लिया. जैसा जैसा युवक बोलते गए राहुल करता गया. इस बीच गल्ले से उन्होंने 15 हजार रुपए निकलवा लिए. इस दौरान राहुल और व्यापारी सब कुछ मूकदर्शक बना देखता रहे. उन्होंने घटना का कोई विरोध नहीं किया. युवकों के जाने के बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की शिकायत पुलिस से की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST