Shivpuri Crime News: शिवपुरी में 142 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ महाराष्ट्र के तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। खनियाधाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की खेप को पकड़कर एक बड़ी कार्रवाई की है. देर रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति पिछोर की तरफ से अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए खनियाधाना आ रहा है. मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर बुधना नदी पिछोर रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया. पुलिस ने सड़क से गुजरने वाली कार की चेकिंग की, तो उसमें सफेद पन्नी में मेफेड्रोन नामक नशीला पदार्थ मिला जिसका कुल वजन 142 ग्राम है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, एक सिल्वर रंग की सेंट्रो कार जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है उसको भी जब्त किया गया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम निसार (पुत्र जुबेर खान, उम्र 19 साल) निवासी ठाणे महाराष्ट्र का होना बताया है. युवक पर महाराष्ट्र पुलिस के थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.