Shivpuri Suicide Case: नशे में उपसरपंच ने पत्नी और बच्चे को पीटा, बाइक और दुकान में की तोड़फोड़, फिर उठाया खौफनाक कदम - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 1, 2023, 7:10 PM IST
शिवपुरी। बदरवास थानांतर्गत ग्राम पंचायत बारई के उपसरपंच ने शनिवार की देर रात पहले अपनी पत्नी और बेटे के साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद खुद ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बारई का उपसरपंच चांदसी कुशवाह (उम्र 40 वर्ष) शराब पीने का आदी था, वह शराब पीकर खूब हंगामा और स्वजनों के साथ मारपीट करता था. इसी क्रम में शनिवार की देर रात शराब के नशे में उसने अपनी बाइक और दुकान में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद वह घर आया और अपनी पत्नी मिथला तथा बेटे की जमकर पिटाई की. मारपीट से बचने के लिए मिथला दूसरे कमरे में जली गई, और उसका बेटा भी अपनी दादी के पास जाकर सो गया. इसी दौरान चांदसी खुद को कमरे में बंद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. बदरवास थाने के टीआई नरेंद्र यादव का कहना है कि ''उपसरपंच द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.''