10 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घर में घुसा, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू - शिवपुरी में 10 फीट का सांप घर में घुस गया
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एक मकान में गुरुवार को एक 10 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घुस गया था. इसे देख घरवालों में हड़कंप मच गया. इसके बाद घरवालों ने सांप होने कि जानकारी शिवपुरी रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के नारायण प्रजापती और दाताराम मौके पर पहुंचे. सर्प मित्र ने कड़ी मशक्कत करते हुए 2 घंटे के अंदर सांप को पकड़ लिया. इस दौरान उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सर्प मित्र अपने साथ एक प्लास्टिक की बोरी लेकर आए थे, जिसके अंदर सांप को डालकर सर्प मित्र अपने साथ ले गए और माधव नेशनल पार्क में उसे छोड़ दिया.