शाजापुर में स्कूली बस और मिनी ट्रक की टक्कर, 6 छात्र घायल [VIDEO] - शाजापुर स्कूल बस हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले की कालापीपल तहसील क्षेत्र के बेहरावल जोड़ पर छात्रों से भरी हुई स्कूल बस को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. (Shajapur School Bus Accident) हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कालापीपल के सहारा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर खोकराकला की ओर से कालापीपल आ रही थी. बस बेहरावल जोड़ के समीप पहुंची इसी दौरान सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्कूल बस हादसे की खबर के बाद स्कूल स्टाफ एवं पुलिस मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पाकर अभिभावक कालापीपल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए. डॉक्टरों के मुताबिक किसी भी छात्र-छात्राओं को गंभीर चोट नहीं आई है सभी का उपचार किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST