Seoni News: तेज आंधी-तूफान में उड़ा CM के कार्यक्रम का पंडाल, बाल-बाल बचीं लाड़ली बहनें - सीएम शिवराज सिंह चौहान
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी: जिले के केवलारी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह ने क्षेत्र को विकास की सौगात दी. सीएम यहां लाड़ली बहना योजना के संवाद कार्यक्रम में आये हुए थे. शिवराज सिंह के भाषण के बीच तेज आंधी-तूफान के कारण हितग्राहियों के पंडाल का तिरपाल उड़ने लगा. इस पर मुख्यमंत्री ने अपना भाषण संक्षिप्त करते हुए लाड़ली बहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर व एसपी को निर्देश दिया. इसी बीच पंडाल का कुछ हिस्सा उखाड़ कर गिर गया जिससे कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था फैल गई. महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल को खाली करना शुरू कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया.