सीहोर के बुधनी में दो सड़क हादसे, 2 लोगों की मौत - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र में देर रात हुए दो अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों ही मामले बुधनी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. पहले हादसे में देर रात बुदनी के ग्राम ऊंचा खेड़ा में एक कंटेनर और ट्राला के बीच भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्राला का केबिन ही चकनाचूर हो गया. मृतक की उम्र 50 वर्ष है जो आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया है. वहीं, दूसरे मामले में देर रात्रि बुधनी के भेरूंदा में एक बाइक सवार को हार्वेस्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे सिविल हॉस्पिटल भेरूंदा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस कारण आक्रोशित परिजनों ने सिविल अस्पताल भेरूंदा में हंगामा कर दिया किया.