हेलीकाप्टर से झालावाड़ के लिए रवाना हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, शोभायात्रा में करेंगे शिरकत - Pandit Pradeep Mishra News
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। नेपाल के 7 दिवसीय शिव महापुराण के समापन होने के बाद भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा शुक्रवार की सुबह झालावाड़ में महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. जानकारी के अनुसार वो शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव में शामिल होंगे. भागवत भूषण पंडित मिश्रा हेलीकाप्टर से झालावाड़ पहुंचेंगे, जहां महिलाओं के द्वारा 51 हजार कलशों की यात्रा निकाली जायेगी और इसके साथ भगवान की शोभायात्रा भी चलेगी. पंडित प्रदीप मिश्रा इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. शोभायात्रा में महाराणा प्रताप व भारत माता की झांकी भी शामिल होगी. शोभायात्रा का सामाजिक संगठनों व शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. इसके बाद राधारमण ग्राउंड में धर्मसभा में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला जायेगा और भगवान शिव पर चर्चा होगी. झालावाड़ में भी पंडित श्री मिश्रा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. शोभा यात्रा राधारमण से शुरू होगी.