Sehore News: गुरुपूर्णिमा पर कुबेरेश्वर धाम में लगा भक्तों का तांता, प्रदीप मिश्रा से गुरु दीक्षा लेने पहुंचे करीब 1 लाख श्रद्धालु - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा से गुरु दीक्षा लेने वालों भक्तों का सुबह से ही तांता लगा है. इस गुरु दीक्षा कार्यक्रम में अभी तक कुबेरेश्वर धाम आने वाले भक्तों की संख्या तकरीबन 1 लाख तक पहुंच गई. इस गुरु दीक्षा कार्यक्रम के अवसर पर यातायात पुलिस ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं पुलिस ने भोपाल से इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया है. गुरु दीक्षा कार्यक्रम के अवसर भक्तों की भारी भीड़ के चलते पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था की है, ताकि भक्तों को दिक्कत न हो. इसके लिए पूरे कुबेरेश्वर धाम मार्ग पर लाउडस्पीकर से मार्गदर्शन दिया जा रहा है. भक्त्तों के आने की सम्भवना को देखते हुए कुबेरेश्वर धाम समिति ने भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी है.
TAGGED:
Sehore News