Sehore News: अपनी मांगों को लेकर सहायक सचिवों ने निकाली रैली, मां विजयासन देवी को लगाई अर्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। अपनी मांगों को लेकर पंचायत के सहायक सचिव कलम बंद हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के सहायक सचिवों ने बाइक रैली निकाली, जो सीहोर के गणेश मंदिर से रेहटी के देवी धाम सलकनपुर तक निकली गई. ये रैली दोपहर में देवी धाम सलकनपुर पहुंची, जहां सचिवों ने मां विजयासन देवी को अर्जी दी और कहा कि "मां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारी मांगों को मान लें". साथ ही सहायक सचिवों ने मामा-मामी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान सहायक सचिव संघ के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह ठाकुर ने कहा कि " मां विजयासन देवी में अपनी मांगों को लेकर अर्जी देने पहुंचे थे कि मामा हमारी मांगों को मान लें. हमारा वेतन बहुत कम है, जिससे परिवार का गुजारा भी नहीं हो पाता है. इसलिए सीएम शिवराज से हमारी मांग है कि हमें नियमित किया जाए."