Sehore News: तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित - कर्मचारी निरंजन सोलंकी ने रिश्वत ली
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग 3 कर्मचारी निरंजन सोलंकी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग 3 कर्मी निरंजन सोलंकी को कोई व्यक्ति पहले 5 हजार रुपये देता है जिसे सोलंकी अपनी कार में बैठकर गिनते हैं और फिर कार से उतरकर हाथ में पैसे लेकर आते दिख रहे हैं और सोलंकी पैसे सामने वाले व्यक्ति को देते हुए कहते हैं कि" बात 10 हजार की हुई थी. दूसरा व्यक्ति कहता है कि 5 हजार की थी और बाकी 5 हजार रसीद देने के बाद देने थे." हालांकि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है, लेकिन रिश्वत के इस वीडियो के वायरल होते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संज्ञान लेते हुए कर्मचारी निरंजन सोलंकी को निलंबित कर दिया है.