Sehore: नर्मदा नदी में 3 लड़कियां डूबीं, एक की मौत, NDRF ने 2 का किया रेस्क्यू - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। मंगलवार को फिर नर्मदा नदी में 3 लड़कियों के डूबने की खबर सामने आई है. ये घटना आंवलीघाट नर्मदा घाट की है. वहीं, घटनास्थल के पास में ही एनडीआरएफ की टीम कैंप कर रही थी, जो तुरंत लड़कियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया. एनडीआरएफ की टीम ने 2 लड़कियों को बचा लिया है, लेकिन एक लड़की की डूबने से मौत हो गई. वहीं, एक लड़की की हालत गंभीर है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां रायसेन जिले की हैं. इस मामले को लेकर एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि नर्मदा में डूबने से एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि दो का रेस्क्यू कर लिया है. बता दें कि बीते दिन रेहटी के जहाजपुर में 3 लड़कों की डूबने से मौत हो गई थी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.