Sehore Murder: सनकी ने कुल्हाड़ी से युवक के कर दिए कई टुकड़े, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम - सीहोर में शव रखकर किया चक्काजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कर्बला पुल के समीप एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने उसके गले पर इतनी ताकत से प्रहार किया कि उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने मृतक के शरीर के अनेक टुकड़े कर दिए थे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र आत्मज को गिरफ्तार कर लिया है. इधर वारदात से गुस्साए परिजनों ने मृतक की शव यात्रा के दौरान नगर के कोतवाली चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया. जाम के दौरान चौराहे पर आवागमन बंद हो गया. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, परिजनों की मांग है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय और आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. प्रदर्शन की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाइश दी.