Sehore Acid Attack पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, भाई ने भाई पर ही फेंक दिया एसिड - सीहोर में दो भाइयों में विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। आष्टा नगर के जुम्मापुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो भाइयों में पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. शनिवार को मकसूद खान एवं उनकी पत्नि मैमूना नल पर पानी भरने गए थे जहां नल का पाइप फूटा था. फूटे पाइप की शिकायत मकसूद ने अपने भाई कौसर से की, जिस पर कौसर ने अपने ही भाई मकसूद पर साथ एसिड फेंक दिया. (Acid Attack Own Brother in Sehore) जिसमें मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गया. मकसूद को इलाज के लिए सिविल अस्पताल आष्टा में भर्ती किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST