सीहोर में पड़वा के दिन होता है चालर का विशेष आयोजन, देखें गुर्जर समाज के इस अनूठे कार्यक्रम का वीडियो - सीहोर एकम पड़वा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिले के अजमत नगर में दिवाली के बाद हर साल एकम पड़वा के दिन श्री देवनारायण स्थान पर चालर का आयोजन किया जाता है. गुर्जर समाज के इस विशेष आयोजन देखने के लिए दूरदराज से लोग अजमत नगर पहुंचते हैं. इस कार्यक्रम में गायों की विशेष पूजा होती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री देवनारायण को गायों से बड़ा प्रेम था, भगवान सभी गायों को एक जगह एकत्रित कर एकम पड़वा के दिन विशेष पूजा अर्चना करते थे. तभी से इस परंपरा को गुर्जर समाज के द्वारा मनाया जा रहा है. इस आयोजन के बाद भगवान श्री देवनारायण की विशेष पूजा अर्चना की जाती है जिसमें दूरदराज से आए लोग सम्मिलित होते हैं देव स्थान पर महाआरती कर प्रसाद वितरण भी किया जाता है. Sehore Chalar Celebration, Govardhan Puja Sehore, Sehore chalar utsav, Devnaran Pooja Sehore
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST