सीहोर में आंगनबाडी कार्यकर्ता और समूह संचालिका में मारपीट, दोनो पक्षों पर मामला दर्ज [VIDEO] - सीहोर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। नसरुल्लागंज ब्लॉक के हाथी घाट गांव में आंगनबाड़ी सहायिका के साथ मारपीट को मामला सामने आया है. भोजन वितरित करने वाले समूह की संचालिका के पति और बेटी पर मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट में आंगनबाड़ी सहायिका (Sehore Aganwadi Worker Assulted) को गहरी चोट आई है जिसे इलाज के लिए नसरूल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सहायिका ने समूह ठेकेदार की समय पर बच्चों को भोजन नस्ता उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत अधिकारियों से की थी. मामले में नसरुल्लागंज पुलिस ने दोनो पक्षों पर मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST