सिंधिया के समर्थक का तलवार लहराते केक कटिंग का वीडियो आया सामने, सड़कों पर लगा जाम - भोपाल बीजेपी कार्यकर्ता तलवार से केक काटते हुए
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। सिंधिया समर्थक कृष्णा घाड़गे ने अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन दिखाया. बीजेपी हमेशा ये कहती है कि इस पार्टी में अनुशासन का पालन होता है, लेकिन बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य और सिंधिया समर्थक कृष्णा घाड़गे ने अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन किया. केक कटिंग से पहले तलवार लहराई और उसी से फिर केक भी काटा. इस दौरान सड़कों पर जाम लग गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (scindia supporter waving sword in bhopal) (bhopal bjp worker cake cutting with sword)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST