उज्जैन में निकली कावड़ यात्रा, बाबा महाकाल को किया गया जल अर्पित - सावन का महीना शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। धर्मनगरी उज्जैन में सावन का महीना शुरू होते ही बाबा महाकाल की नगरी में कावड़ यात्रियों का जमावड़ा लगने लगा है. बड़ी संख्या में कावड़ यात्री भगवान महाकाल को अलग-अलग नदियों के जल से अभिषेक करने पहुंच रहे हैं. हर साल की तरह त्रिवेणी संगम से महामंडलेश्वर उत्तम महाराज के सानिध्य में समर्पण कावड़ यात्रा निकली. यात्रा में 101 गांव से हजारों श्रद्धालुओं शामिल हुए. यात्रा को लेकर पूरा शहर भगवामय दिखा. शिव भजनों की ताल पर भक्त झूमते हुए कावड़ लेकर महाकाल मंदिर पहुंचे. यह सिलसिला पूरे सावन के दौरान चलता रहेगा. उज्जैन महामंडलेश्वर ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर से शनिदेव का पूजन अभिषेक किया. मां शिप्रा और नर्मदा जाल लेकर कावड़ यात्रा शुरू की गई, जिसमें बड़ी संख्या कावड़ यात्री शामिल हुए थे. कावड़ यात्रा उज्जैन शहर के नानाखेड़ा, टावर चौक, देवास गेट, दौलतगंज चौराहा, कंठाल चौराहा, गोपाल मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची. 5,000 से अधिक कावड़ यात्री शामिल हुए थे. कावड़ यात्रा में महिला और पुरुष, बच्चे बोल बम के जयकारों के साथ सात पैदल कावड़ यात्रा लेकर निकले.