Satna Viral Video: छेड़छाड़ करने पर जनता ने बीच चौराहे पर कर दी मनचले की धुनाई, सतना में मारपीट का वीडियो वायरल - सतना में मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 1, 2023, 9:09 AM IST
सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना के सर्किट हाउस चौराहे में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक को स्थानीय लोगों ने जमकर पीट दिया. जानकारी के मुताबिक युवक एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था, जिसके बाद चौराहे में मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. तभी चौराहे में मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने लगे, लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी की भी बात नहीं सुनी और युवक की धुनाई करते रहे. तकरीबन आधे घंटे तक यह हंगामा चला, इसके बाद किसी तरीके से ट्रैफिक हवलदार ने लोगों को समझाया और मामला शांत हुआ. लोगों की मानें तो युवक एक छात्रा को आए दिन परेशान करता था, लगातार उसका पीछा करता था. इस बात की शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से कर दी, छात्रा की शिकायत पर छात्रा के क्लास में पढ़ने वाले छात्र और परिजनों ने मिलकर आज युवक को पकड़ लिया और उसकी सरेआम जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान बेल्ट समेत लात-घुसे भी चले, लेकिन अब तक दोनों ओर से किसी प्रकार की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज नहीं कराई गई.