Satna होटल में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, लगी भयानक आग - satna hotel commotion
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी टॉकीज रोड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जानकारी के मुताबिक यह दुकान सुनील केसरवानी नामक व्यक्ति की है. जो होटल में चाय बना रहा था. इस दौरान अचानक उसके दुकान में रखे सिलेंडर की गैस लीक होने लगी. देखते ही देखते उसमें आग लग गई आपको देख दुकानदार भाग खड़ा हुआ. वह दुकान में मौजूद ग्राहक भी दौड़ लगाकर वहां से भागे और अपनी जान बचाई. जैसे ही दुकानदार और ग्राहक वहां से दूर हटे तो चंद मिनटों में ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने की लाइव तस्वीरें मौके पर मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर ली. इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल दहल जाएगा. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस आग की वजह से पड़ोस की दुकान भी आग के जद में आ गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि, दुकानदार का लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST