Satna डांट के डर से घर में छुपी थी बच्ची, कुएं में तलाशती रही SDRF की रेस्क्यू टीम - Satna well Rescue team kept searching
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले के रामनगर इलाके के जगनगरा ग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुएं में रस्सी बाल्टी गिर जाने के बाद परिजनों के डांटे जाने के डर से 10 साल की बच्ची सेजल सिंह घर में छुप गई. इसके बाद परिजनों को बच्ची ना मिलने के बाद लोगों ने ढूंढ़ना शुरु किया. डरे सहमें परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस, होमगार्ड और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर 5 घंटे रेस्क्यू चलाकर कुएं में बच्ची की तलाश की. रेस्क्यू टीम जब वापस लौटने लगी तभी बच्ची घर के अंदर छिपी हुई मिली. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST