Rambhadracharya on Rahul gandhi: राहुल गांधी पर भड़के संत रामभद्राचार्य, बोले- उन्हें कुछ आता जाता नहीं, सीखनी चाहिए भारतीय संस्कृति - संत रामभद्राचार्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 10:13 AM IST
श्योपुर। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गसवानी में कोटरी वाले हनुमान जी पर जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा राम कथा की जा रही है, जहां सोमवार को फिर से संत रामभद्राचार्य द्वारा कांग्रेस पर तंज कसा गया. संत रामभद्राचार्य जी ने द्वारा कहा गया कि "राहुल जी को कुछ आता जाता नहीं है, राहुल जी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी नहीं है, उन्हें भारतीय संस्कृति सीखनी चाहिए." इसके पहले जगतगुरु रामभद्राचार्य की राम कथा के पहले ही दिन भी संत ने कथा वाचन के दौरान सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर अपमानित करने वालों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा था कि "दुष्ट लोगों के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ गलत बोला गया. धर्म के किसी भी शंकराचार्य ने ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोला, फिर वह शंकराचार्य बनकर क्यों बैठे हैं. कांग्रेस ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कुछ नहीं कहा, मुझे बहुत क्रोध आ रहा है. मध्य प्रदेश में चुनाव आने वाला है कांग्रेसियों को इसका दंड मिलना चाहिए."