Youth Congress Protest: सीएम का पुतला जलाने की कोशिश, पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, हुई झूमाझटकी - Effigy burning of Minister Gopal Bhargava

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 22, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

सागर। शिवराज सरकार में शामिल जिले के 3 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रताड़ित करने और जबरन मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में आज सागर में कबूला पुल चौराहे पर युवक कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. सीएम शिवराज सहित तीनों मंत्रियों का पुतला जलाने पहुंचे युवक कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर छीना झपटी हुई. इस कोशिश में कई बार युवा कांग्रेस के नेताओं और पुलिस आमने सामने भी आ गए और पुलिस ने पुतला छीनने युवक कांग्रेसियों पर लाठियां भी बरसाई. सीएम और मंत्रियों का पुतला जलाने के लिए युवक कांग्रेसियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी,तो पुलिस ने भी पुतला छीनने में जान की बाजी लगा दी. शहर के केंट थाना के कबूला पुल चौराहे पर युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा था. युवा कांग्रेस का आरोप है कि जिले के तीनों मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके मकान और दुकान तोड़े जा रहे हैं और उन पर जबरन केस लादे जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की प्रताड़ना के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री सहित तीनों मंत्रियों के पुतला दहन कार्यक्रम में पुलिस और युवा कांग्रेसियों के बीच जमकर झड़प हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.