Sagar Prisoner Death सेंट्रल जेल में कैदी को उठा सीने में दर्द, इलाज के दौरान मौत, जांच के आदेश - सागर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। केंद्रीय जेल सागर में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत (Prisoner death in Sagar Central Jail) का मामला सामने आया है. दरअसल गुरुवार सुबह कैदी बुंदेल सिंह को सीने में दर्द उठा, जेल का मेडिकल स्टाफ प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय सागर ले गया, जहां इलाज के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई. कैदी का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, वही इस मामले में सागर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जांच के आदेश दिए हैं. केंद्रीय जेल के अधीक्षक दिनेश नरवारे ने बताया कि ''जेल में हत्या के मामले में 2013 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी बुंदेल सिंह को गुरुवार सुबह अचानक सीने में दर्द उठा था, जेल के कंपाउंडर ने प्राथमिक उपचार के बाद कैदी को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पहली नजर में यह मामला हार्ट अटैक से मौत का लग रहा है, न्यायिक जांच में कैदी की मौत से जुड़े तथ्य सामने आएंगे और मौत का कारण पता चल सकेगा''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST