गर्मी को गोबर देगा मात! कार रहेगी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल - सागर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। देश और प्रदेश में इन दिनों गर्मी का सितम देखने मिल रहा है. आसमान से बरस रही आग से राहत पाने हर कोई तरह-तरह के जतन कर रहा है. लोग दोपहर में घरों से बाहर नहीं निकल रहे. घर-ऑफिस में 24 घंटे कूलर और एसी से ठंडक ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही गर्मी से बचने का जतन करते नजर आए सागर जिले के होम्योपैथिक डॉक्टर सुशील सागर. डॉक्टर सुशील सागर गर्मी से बचने देसी तरीका अपना रहे हैं, जो हर किसी की चर्चा का विषय बन रहा है. डॉक्टर सुशील सागर ने ये अनोखा तरीका घर या ऑफिस में नहीं बल्कि अपनी कार पर आजमाया है. उन्होंने कार पर गोबर का लेप किया है. जिससे रास्ते का सफर आसान हो और गर्मी से भी छुटकारा मिले. डॉक्टर सुशील सागर की माने तो ऐसा करने से ठंडक बनी रहती है. डॉक्टर सुशील ने कहा कि गाय के गोबर का लेप कार के अंदर सामान्य तापमान बनाए रखने का एक आसान तरीका है. गाय का गोबर गर्मी प्रतिरोधी होता है और यह गर्मी को कार के अंदर नहीं आने देता. उन्होंने कहा कि अगर इसे पानी से सुरक्षित रखा जाए तो यह एक बार लेप किए जाने पर करीब दो महीने तक चलता है.