खंडवा में पुनर्विवाह, सास-ससुर ने विधवा बहू और विदुर दामाद की कराई शादी - खंडवा में पुनर्विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। खंडवा में पुनर्विवाह सास ससुर द्वारा करवाया गया है. एक विधवा बहू के लिए सास ससुर ने पति की तलाश करके उसकी सुनी जिंदगी को संवारने का काम किया है. अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया. इस पुनर्विवाह की सबसे खास बात यह थी कि विधवा बहू और विदुर दामाद के लिए रिश्ता तलाशने से लेकर शादी कराने का जिम्मा दोनों पक्षों की ओर से माता-पिता की तरह सास-ससुर ने निभाया. बहू के सास-ससुर ने बेटी मानकर और दामाद के सास-ससुर ने बेटा मानकर दोनों की आपस में शादी करवाई. इस जोड़े ने शादी के कुछ साल बाद ही अपने-अपने जीवनसाथी को खो दिया था. गायत्री मंदिर में हुए इस पुनर्विवाह ने समाज को संदेश देने के साथ ही जनजागरण का काम भी किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST