Shaktikant Das Visit Ujjain: महाकालेश्वर की शरण में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, सपरिवार दर्शन कर बोले- महाकाल के भरोसे दुनिया.. - आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 3:23 PM IST
उज्जैन। बाबा महाकाल दर्शन के लिए आज शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने सपरिवार उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह से भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजन अभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान शक्तिकांत दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "महाकाल की भरोसे दुनिया चल रही है, इसलिए मैंने भी प्रार्थना की है कि सब मंगल हो." इससे पहले आज सुबह चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक के साथ दर्शन किए थे.