Terror of Leopard: तेंदुआ को छिपा देख VIDEO बना रहा था शख्स, ऐसा किया हमला कि उड़ गए होश... देखें VIDEO - रतलाम की रेलवे कॉलोनी में तेंदुआ

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 11:47 AM IST

रतलाम। बढ़ते शहरीकरण का ही नतीजा है कि अब जंगल के हिंसक जानवर शहरों में आमद दे रहे हैं, रतलाम में भी ऐसा ही कुछ नजर आया जब रेलवे कॉलोनी में तेंदुआ घुस आया. बताया जा रहा है कि सबसे पहले गली नंबर 8 में तेंदुए को देखा गया था, जहां पर रेलवे डॉक्टर्स रहते हैं. इसके बाद तेंदुआ कॉलोनी के पीछे बने नाले के पास झाड़ियो में मूवमेंट कर रहा था, तभी वहां रहने वाले एक शख्स ने देखा कि उसके घर के पीछे की दीवार के पास ही तेंदुआ छिपा हुआ है. शख्स ने तुरंत फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरु कर दिया. यह देख तेंदुए को गुस्सा आ गया और उसने शख्स पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले के बाद युवक घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं तेंदुए के मूवमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंदौर और उज्जैन से टीम को रतलाम बुलाया. फिलहाल तेंदुए के मूवमेंट की सूचना से पूरी रेलवे कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को ढूंढने की कोशिश की जा रही है, इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.