रणदीप सुरजेवाला का तंज- शिवराज और सिंधिया की पिक्चर, हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे, उज्जैन रेप केस पर चुप क्यों हैं गृहमंत्री - हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2023, 10:17 PM IST
इंदौर। भाजपा की दूसरी लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उतारे जाने पर अब कांग्रेस भाजपा के खिलाफ हमलावर है (Randeep Surjewala Targets Shivraj Government). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के फैसले के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्लानिंग बताया है. उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर कहा ''शिवराज और सिंधिया ने षड्यंत्र करके एक पिक्चर बनाई है जिसका नाम है ''हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे.'' उनके जितने भी घोर विरोधी थे उन्होंने उनकी चाहत के खिलाफ उन्हें मैदान में उतरवा दिया है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जांबाज उम्मीदवार हैं जो इन बड़े नेताओं को टक्कर देने के लिए तैयार खड़े हैं. वहीं उज्जैन में सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ''भाजपा से बेटी बचाओ का नारा मध्य प्रदेश में चल रहा है, 12 वर्ष की अबोध बालिका के सामूहिक बलात्कार पर मामा अब बिल्कुल चुप हैं. वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को फिल्मी अभिनेत्री के गाने और कपड़े तो नजर आ जाते हैं लेकिन उज्जैन में बलात्कार पीड़िता की चीखें सुनाई नहीं देती.''