मंडला में झंडा थामे रामभक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, रामनवमी पर निकली विशाल वाहन रैली - मंडला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। सनातन धर्मोत्सव परिवार द्वारा रामनवमी पर हर साल इस वर्ष भी विशाल वाहन रैली निकाली गई. बिंझिया स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर से रैली प्रारंभ हुई. वाहन रैली मंडला, महाराजपुर के प्रमुख चौक चौराहों सहित नजदीकी ग्राम बिंझिया, कटरा, देवदरा, पौंड़ी, बड़ी खैरी होते हुए बड़ी खैरमाई माता मंदिर वापस पहुंची. जहां पूजन उपरांत अल्पाहार के साथ रैली का समापन हुआ. इस दौरान रैली जहां से भी गुजरी स्थानीय लोगों ने जयकारों और पुष्पवर्षा से उनका भव्य स्वागत किया. डीजे, ढोल, नगाड़ों के साथ निकली इस रैली में रामभक्तों की परंपरागत वेशभूषा मुख्य आकर्षण रही. जहां पुरुष कुर्ते पैजामे के साथ केसरिया साफे में नजर आए. वहीं बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं भी केसरिया साफा और साड़ी पहन कर इस रैली में शामिल हुईं.