शुरू होने के 1 हफ्ते बाद ही ठप पड़ी नल-जल योजना, पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। घर-घर नल कनेक्शन कर पानी देने का सरकार का वादा ग्रामीण क्षेत्रों में झूठा साबित हो रहा है, कई गांवों में नल-जल योजना के अंतर्गत सरकार ने लाखों रुपए पीएचई विभाग व ग्राम पंचायत के माध्यम से गरीब लोगों को पानी पिलाने की मंशा से खर्च तो करें, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से सरकार के वादे खोखले साबित कर दिए. ग्राम पंचायत अम्बाडी
के गांव बांसिया में समस्या देखी जा सकती है. बांसिया में 8 महीने पहले योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डाल कर घर-घर नल कनेक्शन दिए, लेकिन नल जल योजना 1 हफ्ते ही चल पाई और मोटर खराब होने से, नल जल योजना बंद पड़ी होने के कारण लोग पानी की समस्या से जूझकर इधर-उधर से पीने के पानी की पूर्ति कर रहे हैं. वहीं गर्मी के चलते गांव का एकमात्र हैंडपंप भी खराब हो गया है. मजबूर ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि "पानी की एक-एक बूंद के लिए रोज जद्दोजहद करना पड़ रहा है, गांव में नल-जल योजना भी लगी, मगर योजना चालू हुए एक हफ्ता हुआ था कि मोटर खराब होने से योजना ठप पड़ गई. फिलहाल हम पानी के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं."