विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल, रायसेन के बरेली थाना परिसर में दिया धरना
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। पोकलेन मशीन में लगाई जाने वाली आग के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके विरोध में विधायक देवेंद्र पटेल ने थाना बरेली में धरना देते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. इस दौरान विधायक ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष नहीं है. जिन आरोपियों ने पोकलेन मशीन में आग लगाई है, उन्हें पुलिस बचा रही है और निर्दोष लोगों को फंसा रही है. आगजनी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक निर्दोष है. इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. एसडीओपी राजीव जंगले कि समझाइश के बाद विधायक धरने से उठे. दरअसल घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात 12 बजे की है. पोकलेन मशीन में आग लगाई. इसके बाद फायरिंग की गई. कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. इस हमले में ठेकेदार के कर्मचारी प्रीतम और मदन यादव घायल हो गए हैं, जबकि प्लांट पर मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई थी. घटना की जानकारी मिलते ही बरेली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.