Raisen News: जल समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, महिलाएं बोलीं- दूर से पानी लाने को हैं मजबूर
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जनसुनवाई के दौरान सालेरा, छाताईटोला और नीमखेड़ा गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन देकर गांव में पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है. नीमखेड़ा गांव की गंगा बाई, मुन्नी बाई, आरती जाटव, भूरी बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि "उनके घरों में पीने के पानी की विकराल समस्या हो रही है. लोगों के साथ मवेशियों को तक पानी नहीं मिल पा रहा है. हमारे गांव में पानी की टंकी तो बनी है, लेकिन नल जल योजना आज तक शुरू नहीं हो पाई है." ग्रामीणों ने कहा कि "उनके मोहल्ले में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे वे दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. हमारे गांव में बोरवेल बनवाया जाए, ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके." कलेक्टर अरविंद दुबे ने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है और नल जल योजना शुरू करवाने के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए हैं. (Raisen News)