Raisen Car Fire: भोपाल से बरेली जा रही कार बना आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग - रायसेन लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। भोपाल से बरेली जा रही एक चलती टवेरा कार में बुधवार रात सुल्तानपुर के डाम डोंगरी एनएच 45 के पास अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कार में धुआं निकलते देखकर उसमें बैठे लोग कार रुकवाकर तत्काल उतर गए. लोगों के नीचे उतरते ही कार में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया. कार में आग लगने से काफी देर तक हाइवे पर ट्रैफिक भी एक तरफ रुका रहा. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. कार में सवार लोग भोपाल से बरेली की तरफ जा रहे थे. हालांकि आगजनी में कार में रखा सारा सामान और कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.