100 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 10 वर्षीय बालक, मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला - सिलवानी में बोरवेल में गिरा बच्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। मध्य प्रदेश में आए दिन बच्चों के बोरवेल में गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में सिलवानी तहसील के ग्राम भानपुर में बोरवेल में 10 साल का बालक गिर गया था, गनीमत रही कि उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है (Child fell in borewell in Silvani). बता दें कि सोमवार की सुबह हल्केवीर केवट का बेटा आशीष केवट गांव के बाहर बोरवेल में गिर गया था. हल्केवीर केवट अपने गांव से करीब 1 किमी दूर खेत में गेहूं की फसल में हार्वेस्टर चलवा रहे थे. वहीं उनका 10 वर्षीय बालक आशीष केवट काम करते हुए खुले बोरवेल में गिर गया. बताया जाता है कि बोर 100 फीट गहरा है और बालक करीब 25 फीट नीचे फंस गया था. सूचना पर ग्रामीण, सरपंच लाखन सिंह, पप्पू केवट मौके पर पहुंचे और सूझ बुझ से तत्काल रस्सी के सहारे बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बालक पूरी तरह स्वस्थ है.