भोपाल के कमला पार्क की शराब दुकान को शिफ्ट करने में प्रशासन का छूटा पसीना
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में कमला पार्क की शराब की दुकान इस बार विवादों में आ गई है. इस दुकान को जगह न मिलने के कारण व्यवसाई कांप्लेक्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इसका महिलाओं ने विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि उनके पास आने-जाने के लिए यही एक ही रास्ता है. ऐसे में यहां शराब की दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं. उन्हें आने-जाने में दिक्कत होगी. ये महिलाएं कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को मिलीं, तो वह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शराब लाबी के साथ खड़ी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की. भोपाल में पदस्थ हुए सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपम रायचुरा ने शराब व्यवसायियों की पैरवी की. हालांकि, उन्होंने शराब की दुकान का विरोध कर रहे लोगों की मांग पर भी विचार विमर्श करने की बात कही है, ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस ने जाकर मौके पर मोर्चा संभाला और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.