उज्जैन में शराब की दुकान के विरोध में लोगों का जबरदस्त हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में शराब की दुकान को लेकर एक बार फिर हंगामा खड़ा हो गया. एक ही शराब की दुकान तीन जगह बदली गई, तीनों जगह शराब की दुकान लगने पर विवाद खड़ा हो गया. पहले महामृत्युंजय द्वार पर दुकान लगना थी लेकिन वहीं की कॉलोनी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, दुकान नहीं लगने दी. इसके बाद शराब की दुकान दूसरी जगह शिफ्ट की गई. वहां भी लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसके बाद जब दुकान काला पत्थर पर दुकान का ओपनिंग था लेकिन इतने में आसपास के क्षेत्र के लोग इकट्ठा हो गए और सड़कों पर जाम लगा दिया. पुलिस को महिलाओं और लोगों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. महिलाओं ने दुकान के सामने पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन जताया. वहीं पुलिस प्रशासन और एसडीएम की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ. एसडीएम कृतिका भिमावत ने बताया कि उज्जैन शराब की दूकान को लेकर पहले से तीन बार लोकेशन चेंज हो चुकी है. शासन की गाइडलाइन के हिसाब से इन लोगों को यहीं पर दुकान लगाने की परमिशन है और आसपास का जो इलाका है वह कमर्शियल है देवासी क्षेत्र पीछे की साइड है. इसके बाद भी यदि किसी को आपत्ति है तो वह लिखित में शिकायत करें जो भी होगा निराकरण किया जाएगा.