Raja Pateria Controversial Statement विवादित बयान ने पकड़ा तूल, उठी गिरफ्तारी की मांग - राजा पटेरिया की गिरफ्तारी की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता राजा पटेरिया के बिगड़े बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Raja Pateria Controversial Statement) हुआ था, जिसको लेकर प्रदेश सहित देश में राजनीति गरमा गई है. मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ने वीडियो जारी कर मामला दर्ज कराने की बात कही है. जिसको लेकर पन्ना भाजपा के जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया एवं पवई बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने पवई पुलिस थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए राजा पटेरिया पर मामला दर्ज करने आवेदन दिया. साथ ही लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री ने भी अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन किया है. बता दें कि एक वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देंगे, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST