पन्ना में खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फटा, एक ही परिवार की 3 बच्चियां बुरी तरह जली - पन्ना में खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फटा
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम महती का पुरवा में अचानक प्रेशर कुकर फट जाने से एक ही परिवार की तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गयी. आस पास के लोगों ने आनन-फानन में परिवार के लोगों ने डायल 100 को फोन किया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस बच्चियों को लेकर अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. जहां पर स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. एक बच्ची की हालत नाजुक है, जबकि दो बच्ची सामान्य बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह बच्चे घर में खाना बना रहे थे, तभी अचानक से प्रेशर कुकर फट गया. बच्चियां बुरी तरह झुलस गई.