Panna News: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला ने नहर किनारे दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ - गर्भवती महिला ने नहर किनारे दिया बच्चे को जन्म
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला अजयगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम निमहा का सामने आया है जहां 35 वर्षीय गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस न मिलने से मझगांय नहर के किनारे बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन काफी इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची. महिला का पति भी घर पर नहीं था. तभी पड़ोसी युवक महिला को मोटरसाइकिल पर गर्भवती महिला को लेकर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुआ. जैसे ही महिला मझगांय नहर के पास पहुंची दर्द और बढ़ गया. रामप्रकाश ने बाइक सड़क किनारे रोक दी. वहीं, नहर के किनारे महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. लगभग 1 घंटे के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और जच्चा-बच्चा को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. बीसीएम अनुराग शर्मा ने कहा, ''108 एंबुलेंस के जरिए जच्चा-बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, दोनों स्वस्थ हैं.