Panna Lokayukta Raid: पन्ना में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते को RI रंगे हाथ किया गिरफ्तार - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. दरअसल गुरुवार को अजयगढ़ चौराहा स्थित आरआर कार्यालय में राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आवेदक जिया लाल यादव से भाई की जमीन से कब्जा हटवाने के एवज में आरआई ने 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस सागर से की. इसी शिकायत के तहत गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरआई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस मामले पर लोकायुक्त निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि फरियादी जिया लाल यादव ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई और रिश्वत लेते हुए आरआई को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर निरीक्षक ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. (Panna Lokayukta Raid)