खेत में भैंस घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग 1 की मौत, अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात - पन्ना में फायरिंग एक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18132843-thumbnail-16x9-img.jpg)
पन्ना। कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरदुआ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. दरअसल यादव पक्ष की भैंस, वाजपेई पक्ष के खेत में चली गई थी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की नोबत आ गई. वाजपेई पक्ष ने यादवों के ऊपर ताबड़तोड़ फायर कर दिए. फायरिंग में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल चिकित्सालय पहुंच गया. तनाव की स्थिति देख आसपास के थानों से भी पुलिस बल को बुला लिया गया. तनाव की स्थिति निर्मित ना हो इसलिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. वहीं, एसपी ने बताया कि ''घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.''