Niwari Police Jansamwad: निवाड़ी SP ने लोगों से की कुएं और बावड़ियों को बंद कराने की अपील - निवाड़ी पुलिस संवाद कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी: पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल निवाड़ी कोतवाली में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त किया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों से क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में जानकारी हासिल की. जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के बारे में बताया गया. जिसको लेकर उपस्थित कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा पिछले सप्ताह में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि "नवीन जिले में कम पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं को बनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय से क्षेत्र में पुराने बंद पड़े बोरवेल, कुएं और बावड़ियों को बंद कराने के लिए अपील की.