Niwari News: भाजपा विधायक ने कांग्रेस को बताया 'चोर', पार्टी ने किया पलटवार - पृथ्वीपुर भाजपा विधायक डॉ शिशुपाल सिंह यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। विकास पर्व के दौरान ग्राम पंचायत भोपालपुर में पृथ्वीपुर से भाजपा विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को 'चोर' कह दिया और जनता से कहा कि कांग्रेस चुनाव के टाइम पैर छूने का काम करती है. चुनाव जीतने के बाद छुरी निकालेंगे और जनता की जेब काटने का काम शुरू कर देंगी. साथ में उन्होंने कहा कि "कांग्रेसी सत्ता में आने के बाद अपरहण और हत्या करेंगे, यह उनका संस्कार है". वहीं, कांग्रेस ने भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि ''बीजेपी ने 18 साल सिर्फ जनता का खून चूसा है.'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि "जो पार्टी मध्य प्रदेश में 18 सालों से है, वह जनता का खून चूस रही है. भ्रष्टाचार कर रही है, डंपर, व्यापम और राशन घोटाला करते हैं और अभी ताजा पटवारी घोटाला सामने आया है. ऐसे लोग अगर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हैं पहले तो वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें. आपने कहावत सुनी होगी 'चोर की दाढ़ी में तिनका' यह उन पर लागू होता है."