नए साल पर सियासत की देवी मां पीतांबरा पीठ के मंत्रियों ने किए दर्शन, मंत्री सिलावट बोले- 2023 में आएगी BJP - दतिया में मां बगलामुखी मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। नए साल की शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच लगातार श्रद्धालुओं का माई के दरबार में आना जाना लगा रहा(Datia pitambara peeth temple). दतिया पीतांबरा पीठ पर विराजमान भगवती मां बगलामुखी को सियासत की देवी माना जाता है. मां को राजसत्ता की देवी भी कहा गया है. तमाम राज्यों के मंत्री, विधायक, सांसद भी मां पीतांबरा के दर पर दर्शन करने पहुंचते हैं. इस बीच जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी मां के दर्शन किए(Baglamukhi temple in Datia visit Tulsi Silawat ). इस दौरान सिलावट ने 2023 में होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ी है. सीएम शिवराज के नेतृत्व में फिर से बीजेपी प्रदेश में आएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST