नीमच में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 28 लोग घायल, चपलाना घाटी के समीप हुआ हादसा - नीमच सड़क दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। चपलाना के समीप घाटी पर यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. घटना में करीब 28 लोग घायल हो गए. जिसमें से 15 गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज मनासा अस्पताल में जारी है. घायलों में महिला-पुरुष शामिल हैं. मनासा शासकीय अस्पताल के डॉक्टर साजिद अंसारी ने बताया कि सामान्य रूप से घायलों का इलाज यहां जारी है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रेफर किया गया है. मंदसौर जिले के सेसड़ी के बंजारा समाज के करीबन 35 लोग वैवाहिक कार्यक्रम की खरीददारी करने कुकडेश्वर जा रहे थे. तभी छोटा चपलाना के घाटी पर ट्राली के पहिए का बोल्ट टूट गया जिससे अचानक ट्राली पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 व एम्बुलेंस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव और थाना प्रभारी मनासा अस्पताल पहुंचे, जहां घायलो का हालात जाना.