Neemuch News: तालाब में नहाने गई महिला की डूबने से हुई मौत, 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला शव - एमपी नीमच न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। रामपूरा थाना के गांव बसंतपुर में तालाब में नहाने गई महिला की डूबने से मौत हो गई. बुधवार को तालाब में नहाने गयी 45 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि दोपहर 11 बजे करीब महिला नहाने गयी और पानी में तैरते समय कपड़े पांव में उलझ गए और महिला डूब गई. जैसे ही महिला की डूबने की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में ग्रमीण पहुंचे. कई घंटे तक तालाब में शव का अता-पता नहीं चला. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के बावजूद घटना के 4 घण्टे बीत जाने के पर भी प्रशासन और पुलिस का कोई अमला नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने खुद ही 5 घण्टे की रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को तालाब से ढूंढ निकाला. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपूरा शासकीय अस्पताल ले गए. रामपूरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.